Virat Kohli and Rohit Sharma gave me freedom to express ,says Khaleel Ahmed. Ahmed recently admitted that Virat Kohli and Rohit Sharma gave him enough freedom to express himself. Meanwhile, with the Australia series in sight, Khaleel says that working with top-notch Indian players will keep him in good shape for the biggest tour of his life.
#ViratKohli #Rohit #Cricket
खलील अहमद ने रोहित और विराट के बारे में दिया बड़ा बयान |खलील अहमद ने कहा, “भगवान की दया से मैं अपना सपना जी रहा हूं लेकिन भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों के समर्थन के बिना ये मुमकिन नहीं हो पाता। बतौर युवा खिलाड़ी टीम में आने से मैं काफी नर्वस महसूस कर रहा था लेकिन उन्होंने मुझे अपने हिसाब से गेंदबाजी करने की आजादी दी।”