In the third Test of India vs. West Indies, Khalil Ahmed gave his head on Rohit Sharma's face in very enthusiasm. However, Rohit Sharma retreated in some way, but the pain was clearly visible on his face. Obviously Khalil did not do all this deliberately, but it could have been dangerous.
भारत बनाम वेस्टइंडीज के तीसरे टेस्ट में खलील अहमद ने अति उत्साह में रोहित शर्मा के चेहरे पर अपना सिर दे मारा. हालांकि, रोहित शर्मा किसी तरह पीछे हटे, लेकिन दर्द उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था. जाहिर है यह सब कुछ खलील ने जानबूझकर नहीं किया, लेकिन यह खतरनाक तो हो ही सकता था.
#KhaleelAhmed #RohitSharma #INDVsWi