AB de Villiers gave a big response to the match between India and Australia. AB De Villiers said during a program held in Delhi that if the fitness of the Indian bowler can play an important role, then India can win its best at the best of the bowlers, and its chances are much more visible.
#ABDeVilliers #ViratKohli #INDvsAUS
एबी डिविलियर्स ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है । दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एबी डिविलियर्स ने कहा कि अगर भारतीय गेंदबाज की फिटनेस वहां अहम भूमिका निभा सकती है तो टीम इंडिया अपने गेंदबाजों को फिट रखते हुए बेहतरीन खेल के दम पर जीत सकती है और इसकी संभावनाएं काफी ज्यादा नजर आती है।