AB de Villiers’ fell for 80 to Mohammed Shami as South Africa aimed to take the lead past 200. The Proteas finished on 90/2 when bad light brought an early end to the day’s play. The Proteas had their share of luck when India had to bowl with a wet ball on a wet outfield after an unscheduled thunder storm which resulted in the always threatening Ramichandran Ashwin being removed from the attack. It is now up to somebody on either side to seize the moment on day four.
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 2 विकेट पर 90 रन से आगे खेलना शुरू किया. एबी डिविलियर्स और डीन एल्गर ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. इस जोड़ी को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तोड़ा. उन्होंने 80 रन पर खेल रहे एबी डिविलियर्स को आउट कर अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका दिया. दक्षिण अफ्रीका 3 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना चुका है. क्रीज पर सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर और फाफ डु प्लेसिस खेल रहे हैं.