रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मैच खेला गया। विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स के अर्धशतक के दम पर बैंगलोर ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बनाए। कोलकाता की टीम 8 विकेट पर 166 रन ही बना पाई। 38 रन से मैच जीत कर बैंगलोर ने टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक बनाई। वही कोलकाता को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।
Royal Challengers Bangalore have won their first 3 matches of a season for the first time in history. After Glenn Maxwell's 78 and AB de Villiers' 76 not out, the bowlers came up with a fine show to restrict Kolkata to 166 in 20 overs. Virat Kohli's men have made Chennai their fortress. Royal Challengers Bangalore seal a comfortable 38-run win to go to the top of the IPL 2021 points table. Kolkata Knight Riders have been restricted to 166/8 in their quota of 20 overs
#IPL2021 #RCBvsKKR #MatchHighlights