Virat Kohli trolled for trying to match height of Karman Kaur Thandi|वनइंडिया हिंदी

Views 3

Indian skippern Virat Kohli got trolled in Tissot function. where India’s rising stars from other sports (Not Cricket) were present. While Kohli was in the podium, tennis star Karman Kaur Thandi came up for a selfie. The tennis star, who is taller than Kohli, put the cricketer in distress as Kohli tried to match her height for the perfect picture and got trolled on social media for trying to do it.


मैदान पर बड़े से बड़े आलोचकों को अपने बल्ले से जवाब देने वाले विराट कोहली, आज खुद पुरूष और नारीवाद के कटघरे में खड़े हो गये हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान विराट कोहली की खूब किरकिरी हो रही है. और क्रिकेट फैंस अपने इस चेहेते क्रिकेटर से खासा नाराज हो गये हैं. दरअसल, ये पूरा मामला सिर्फ एक तस्वीर से जुड़ा है. इस फोटो में विराट कोहली महिला टेनिस सनसनी करमन कौर थांडी के साथ नजर आ रहे हैं. मशहूर वॉच ब्रांड टिसोट के इस प्रमोशनल इवेंट में बॉक्सर मनोज कुमार, सतनाम सिंह, पिंकी रानी आदि जैसे कई सितारे मौजूद थे.

#Viratkohli, #karmankaurthandi, #kohlitrolls

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS