Team India's fast bowler Bhuvneshwar Kumar was dropped out of 2nd test match and it was hard to digest for Bhuvneshwar Kumar's fans. As soon as the playing XI was declared by skipper Virat Kohli, Bhuvi's fans found it hard to accept as Bhuvneshwar Kumar was the only player who took maximum wickets and over this if he was decided to drop out from the 2nd test. It was truly disappointed for team India's fans. Bhuvi's fans and trolled Virat Kohli for this decision and claims that it is one of the worst decision of Kohli. Know this news here in detail.
टीम इंडिया से दूसरे टेस्ट में तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को ड्रॉप कर दिया गया. यह बात भुवी के फैंस को नागवार गुज़री. ज़ाहिर सी बात है, पहले टेस्ट में सबसे उम्दा प्रदर्शन करने वाले भुवी को अगर ड्रॉप कर दिया जाए, तो भारतीय प्रसशकों का गुस्सा ज़ाहिर सी बात है. लोगों ने ट्वीट कर विराट कोहली के प्रति नाराज़गी जताते हुए कहा कि कोहली का यह अबतक का सबसे बुरा फैसला है. लोगों ने यह तक कह दिया कि कहीं कोहली के इस फैसले का खामिआज़ा टीम इंडिया को यह मैच हारकर ना चुकाना पड़े. जानें पूरी ख़बर.