Former India opener Wasif Jaffer has trolled Virat Kohli ahead of the final between New Zealand and Australia in the T20 World Cup. Jaffer has trolled Kohli on Twitter for the toss. He has posted a picture of Virat Kohli and New Zealand captain Kane Williamson. In this picture, Kohli is congratulating Williamson ahead of the final of the T20 World Cup against Australia. After this, replying to Kohli, Williamson asks him if he has any suggestion for the toss.
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीफ जाफर ने टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल से पहले विराट कोहली को ट्रोल किया है। जाफर ने ट्विटर पर टॉस को लेकर कोहली को ट्रोल किया है। उन्होंने विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले विलियमसन को बधाई दे रहे हैं। इसके बाद कोहली को जवाब देते हुए विलियमसन उनसे पूछते हैं कि क्या उनके पास टॉस के लिए कोई सुझाव है?
#ViratKohli #WasimJaffer #AUSvsNZ