Holding on to the number one position despite a 1-4 loss to England, India will look to maintain their status in the ICC Test rankings when they host West Indies in a two-match series. In the series that starts on Thursday, India will be looking to ensure they do not lose any points in a bid to maintain their top position.
दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-4 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस शर्मनाक हार के बावजूद भारत नंबर वन टेस्ट टीम बनी हुई है। हालांकि, भारत को कुछ अंकों का नुकसान उठाना पड़ा. लेकिन, नंबर वन का ताज वेस्टइंडीज के खिलाफ छीन सकती है। जी हाँ, टीम इंडिया के गर्दन पर इस समय तलवार लटकी हुई है. और एक हार की वजह से टीम ताज गंवा सकती है. बता दें, वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में भारत शीर्ष स्थान बरकार रखने के इरादे से उतरेगा। गुरुवार से शुरू हो रही सीरीज में भारत यह सुनिश्चित करना चाहेगा कि टीम कोई अंक नहीं गंवाए। भारत 115 अंक के साथ रैंकिंग में टॉप पर चल रहा है लेकिन अगर वह सीरीज 2-0 से भी जीत लेता है तो भी उसे एक ही अंक का फायदा होगा। दूसरी तरफ अगर भारत को 0-2 की शिकस्त का सामना करना पड़ता है तो उसके सिर्फ 108 अंक रह जाएंगे।
#INDvsWI, INDvsWItestseries, #Viratkohli, #Teamindia