India VS West Indies: Jason Holder reveals special game plan for Team India. He says, Overseas teams visiting India have recently struggled to handle the spin duo of Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja in Test format, while the dangerous duo of Yuzvendra Chahal and Kuldeep Yadav have demolished some of the best batting line-ups in the shorter format of the game in Indian conditions, which are heavily spin-friendly.
#IndiaVSWest Indies #JasonHolder #ViratKohli
भारतीय टीम को लेकर जेसन का बड़ा बयान |टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया के सामने वेस्टइंडीज की चुनौती है।4 अक्टबूर से शुरू हो रही इस टेस्ट सीरीज से पहले कैरीबियाई कप्तान ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों में हमने काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। टीम के खिलाड़ियों ने अलग-अलग मौकों पर बेहतरीन खेल दिखाया है। हमें यहां एक साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।