पेरिस में दो ब्रिटिश पर्यटक सहित सात लोग चाकू हमले में घायल हुए है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार जांच से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि हमला करने वाले संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है, वह अफगान मूल का है। पुलिस ने कहा कि सात घायल लोगों में से चार गंभीर स्थिति में हैं।
https://www.livehindustan.com/international/story-7-wounded-including-2-uk-tourists-in-paris-knife-attack-french-police-2165931.html