बस्ती में हरैया थाना क्षेत्र के फरदापुरवा में शनिवार की सुबह तेंदुए के हमले में दो लोग घायल हो गए। तेंदुए होने की सूचना पर पुलिस, वन विभाग बस्ती, वन विभाग गोंडा की टीम मौके पर पहुंच गई है। वह एक मकान में घुस कर बैठा हुआ है। तेंदुए को पकड़ने के लिए लखनऊ की टीम बुलाई गई है, जिसके दोपहर एक बजे तक पहुंचने की संभावना है।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-wild-animal-attacked-two-injured-in-basti-1953257.html