passengers Bus overturned in Sasaram, two dozen injured

Hindustan Live 2018-02-16

Views 1

सासाराम-चौसा रोड पर शहर के सटे मुरादाबाद गांव के पास बुधवार को यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण उसपर सवार लगभग दो दर्जन यात्री घायल हो गए। डेढ़ दर्जन घायल यात्रियों को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जबकि शेष यात्री निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। घायलो में दो की हालत गंभीर बताई जाती है।

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि कोचस से सासाराम आ रही दिवाकर नामक बस का मुरादाबाद गांव के पास गुल्ला टुट गया जिससे बस चाट में पलट गई। उस समय बस पर लगभग 70 यात्री सवार थे। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसा होते ही बस में कोहराम मच गया। बस को पलटा देख गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और एक-एक कर सभी घायलों को बस से बाहर निकाला। तब तक सूचना मिलने पर डीएसपी आलोक रंजन,थानाध्यक्ष व सीओ भी घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों व प्रशासन के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल लाया गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को उठवाया।

घायलों में सहुआड़ के भोला राम व बाउर के पप्पू कुमार की हालत गंभीर बताई जाती है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बनारस रेफर किया गया है जबकि अन्य घायलों में राजपुर बक्सर के सुरेन्द्र राम व उनकी पत्नी शीला देवी,घोडीहा निवासी चनेश्वर सिंह, बाराडीह निवासी इंन्दु देवी, सैना निवासी ओमप्रकाश, हरनरायणपुर निवासी मुन्ना कुमार, धर्मपुरा निवासी सेरा खातून, बबन बरेहटा निवासी राजा प्रसाद, नेऊरा निवासी मिलन हुसैन,पानापुर निवासी गोविंद खरवार, कोनार निवासी अरविन्द कुमार, अखिलेश राम व धनरुआ निवासी रितेश कुमार का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

शेष घायल यात्रियों को उनके परिजन निजी अस्पतालों में भर्ती कराए हैं जबकि मामूली रूप से घायल यात्री अपने घर चले गए। सदर अस्पताल में घायल यात्रियों का इलाज के लिए सिविल सर्जन व अस्पताल उपाधीक्षक खुद वार्ड में तत्पर दिखे। डाक्टरों की टीम हर घायल का प्राथमिक उपचार कर रही थी।

Share This Video


Download

  
Report form