Ishant sharma celebrates his birthday on 2nd september every year. This Birthday Boy registered a shameful record as Ishant sharma out for golden duck. Now he becomes third Indian Player to do so. Earlier, venkatpathy raju and syed kirmani got out on Duck on their birthday. #INDvsENG, #Ishantsharma, #Teamindia
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी साउथम्पटन टेस्ट के चौथे दिन अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया। इशांत दूसरी पारी में खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। इशांत रविवार को 30 साल के हो गए। अपने बर्थडे के दिन टेस्ट क्रिकेट में शून्य पर आउट होने वाले भारतीयों में इशांत तीसरे नंबर पर हैं।