Prithvi shaw's Cricket Journey from Virar to Indian Cricket team|वनइंडिया हिंदी

Views 347

Prithvi shaw is one of the best young batting sensation of India. Rishabh Pant, recently Called up for India To play two match test series against England. Rishabh Pant first came into Limelight when he scored 546 runs in Hariss Shield Tournament. In 2017, He became captain of India Under-19 cricket team. Now, Rishabh Pant also became second batsman after Sachin tendulkar to hit centuries in Debut ranji trophy and Dullep Trophy match.

20 नवंबर 2013, मुंबई का आजाद मैदान, कई युवा क्रिकेटर्स अपनी आँखों में सपने लिए कड़ी धूप में मैच खेलने मैदान में उतरे थे. उन्हीं युवा क्रिकेटरों में एक नाम था पृथ्वी शॉ. नाम के अनुरूप पृथ्वी आसमान छूने की कोशिश में लगा हुआ था. रिजवी स्प्रिंगफिल्ड की ओर से खेलते हुए पृथ्वी ने उस मैच में 330 गेंदों का सामना करते हुए 546 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 85 चौके और पांच जोरदार छक्के निकले. पृथ्वी ने लगभग दो दिन पिच पर बिताए. उनकी बैटिंग करने की क्षमता, धैर्य और काबिलियत को देख क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी इम्प्रेस हुए. इस बेहतरीन इनिंग के बाद पृथ्वी ने अपने बयान में कहा,"ये मेरी और टीम के लिए अच्छा स्कोर था. मेरे कोच ने बस मुझसे क्रीज पर ध्यान लगाए रखने को कहा. मेरा प्लान बस रन बनाने को था."

#Prithvishaw, #sachintendulkar, #prithvinextsachin

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS