UP NEWS II CM Yogi and Gadkari arrived in Kanpur for innaugarate works under Namami Gange

Hindustan Live 2018-08-13

Views 558

मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ अौर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गड़करी नमामि गंगे परियोजना के कार्यों की समीक्षा करने कानपुर पहुंच चुके हैं। चंद्रशेखर अाजाद कृषि विश्वविद्यालय में पहले सीएम पहुंचे उसके बाद नितिन गडकरी। शहर के सांसद डॉ मुरली मनोहर जोशी ने दोनों की अगवानी की। सीएसए पहुंचे के बाद सभा स्थल पर जाने से पहले दोनों सांसद के साथ नमामि गंगे परियोजना के तहत एशिया के सबसे बड़े सीसामऊ नाले के डायवर्जन और टैपिंग के काम का निरीक्षण करने पहुंच गए। अफसरों ने सीएम अौर गडकरी को बताया कि यह नाला अक्तूबर तक पूरी तरह टैप हो जाएगा, इसके बाद गंगा का काफी हद तक प्रदूषण कम हो जाएगा।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-yogi-and-gadkari-arrived-in-kanpur-2122205.html

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS