India Vs England 1st Test: Virat Kohli Rates Edgbaston Century as his Favourite | वनइंडिया हिंदी

Views 38

Virat Kohli said that His Edgbaston inning is one of the best test innings so far, ofcourse the best and special after Adelaide. In Post presentation ceremony, He stated," From the team's point of view, my innings in the first innings is right up there, perhaps second after the knock in Adelaide; it is something I will fondly remember. Had we won it would have been the best.

#indiavsengland, #indiatestmatch, #viratkohli, #viratkohlitestmatch

विराट कोहली ने अपने बयान में कहा," देखिये छिपाने वाली कोई बात नहीं है. हमें आगे की सीरीज के लिए पॉजिटिव रहना होगा. टीम की नजर से बताऊं तो सिर्फ मेरा शतक ही भारत के लिए अच्छा रहा, बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाना हमेशा से ख़ास रहा है. और क्रिकेट का ये फोर्मेट मेरे दिल के काफी करीब है. एडिलेड के बाद एजबेस्टन टेस्ट शतक मेरी अब तक की सबसे बेस्ट इनिंग है. लेकिन, मेरा ये शतक अगर भारत को मैच जीता देता. तो शायद ये सोने पे सुहागा होता. वहीं, हार को पोजिटिव तौर पर लेते हुए कोहली ने कहा," टेस्ट क्रिकेट में हमेशा धैर्य की असली परीक्षा होती है. पांच दिन के इस खेल में हमारी काबिलियत की मानसिक और शारीरिक तौर पर खूब आंका जाता है. उम्मीद करते हैं. कि दूसरे टेस्ट मैच में हमलोग इन गलतियों से सीख लेंगे. और वापसी की कोशिश करेंगे.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS