Despite of Loss in Birmingham, Virat Kohli has praised England's Bowlers for spectacular performance in First test match. Virat Kohli said that there were many moments when we made comeback in the match. But, English bowlers were amazing. Thatswhy, We struggled to score more runs in the match.
विराट कोहली ने हार को स्वीकारते हुए माना कि टीम इंडिया ने अच्छा खेल नहीं दिखाया. लेकिन, कोहली ने इंग्लैंड की टीम की जमकर तारीफ़ भी की है. इस भारतीय कप्तान ने अपने बयान में कहा कि इस मैच में कई ऐसे मौके आए. जब मैच हमारे पक्ष में थे. लेकिन, इंग्लैंड की टीम ने हमलोगों से बेहतर खेल दिखाया. इंग्लिश गेंदबाजों के सामने हमलोगों को एक-एक रन के लिए जूझना पड़ा. टीम इंडिया के बल्लेबाज सही समय पर सही शॉट का चुनाव नहीं कर सके. जिसका खामियाजा हमें हार के रूप में भुगतना पड़ा.