India Vs England 1st Test: Sam Curran Creates History after Smashing FIFTY | वनइंडिया हिंदी

Views 60

Sam Curran, Youngest English sensation has created history against India at Edgbaston, after hitting his first Half Century. Sam Curran played a brilliant innings of 63 runs off 65 balls. Curran is now the first English cricketer to take four wickets and fifty run hauls. Sam curran took wickets of Shikhar dhawan, KL rahul, Murali vijay and hardik pandya's wicket in first Innings.

बर्मिंघम टेस्ट मैच में अगर इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी ने दिल जीता है. तो वो सैम कर्रन है. 20 साल के इस युवा ऑलराउंडर ने भारत के खिलाफ वो कारनामा किया. जो आज तक इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है. जी हाँ, सैम कर्रन सबसे कम उम्र में पचासा जड़ने के साथ-साथ चार विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. और खुशकिस्मती से उन्होंने ये कारनामा इंग्लैंड के 1000वें टेस्ट मैच में किया है. गौर हो, सैम कर्रन इस समय मात्र अपना दूसरा टेस्ट मैच ही खेल रहे हैं. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में कर्रन ने 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उन्होंने इशांत शर्मा जैसे दिग्गज गेंदबाज की गेंद पर आगे बढ़कर भी छक्का लगाया. इससे पता चलता है कि इस युवा जोश में कितनी प्रतिभा है. इसके अलावा आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ने वाले सैम कर्रन सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS