Ishant Sharma is in good form and created history by taking five wickets hauls against England side. Ishant Sharma was in good momentum and picket up three wickets in an over. Also, It was the main turning point of the match. Sam Curran scored 63 runs which kept England alive in the game also was the show stopper on Day 3.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच अब अपने अंतिम पड़ाव में है. टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने भारत के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में उतरी भारतीय टीम ने अब तक अपने पांच विकेट खोकर 110 रन बना लिए हैं. अब विराट कोहली की सेना को जीतने के लिए 84 रनों की दरकार है. खैर, हम आपको बताने जा रहे उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो तीसरे दिन बड़े हीरो साबित हुए.