It was a wonderful day for India as Bowlers Done a tremendous Job. Jasprit Bumrah and Ishant sharma was best with New ball. Bumrah gave a breakthrough to India after taking Keaton jennings and bairstow wicket. But, Sam Curran, The Young man steal the show by smashing his second fifty of his test career. Here is the Three big heroes of Day 1. #IndiaVsEngland4thtest, #bumrah, #Samcurran
साउथहैम्पटन टेस्ट का पहला दिन खत्म हो गया है. पहले दिन काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले. पहले सेशन में भारत का पलड़ा भारी रहा. तो दूसरे सेशन में इंग्लैंड का. खैर, इंग्लैंड की पहली पारी 246 रनों पर सिमट गयी. सैम कर्रन पहले दिन के सबसे बड़े हीरो साबित हुए. जी हाँ, 20 साल के सैम कर्रन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया. सैम कर्रन ने शानदार बैटिंग करते हुए 136 गेंदों में 78 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने आठ चौके और एक छक्के भी लगाए. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की. कुल तीन विकेट चटकाए और सफल गेंदबाज भी रहे.