Virat Kohli talked about the early days of his career during an interview. Virat said that when he came in the beginning, everyone would think of what he would play after looking at his tattoo ... But Indian cricket captain Virat Kohli said that you get the hard work and tattoos in the game Rather your commitment is seen.
विराट कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में बात की । विराट ने कहा कि जव वो शुरू में आए थे तो सब उनके टैटू को देखकर ये सोचते थे कि वो क्या खेल खेलेंगे ... लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि आपकी कड़ी मेहनत का फल मिलता है और खेल में टैटू नहीं बल्कि आपकी प्रतिबद्धिता को देखा जाता है।