mirzapur woman found crocodile
मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी गांव में गुरुवार की भोर में एक घर में घुसे मगरमच्छ को ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया। वन विभाग कर्मियों ने मगरमच्छ को सिरसी बंधा में छोड़ने की बात कहकर उसे बकहर नदी में छोड़ दिया। इससे नदी पार कर मगरमच्छ का दोबारा गांव में पहुंचने की आशंका बनी हुई है। लोगों ने वन विभाग कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। कलवारी गांव निवासी रूक्मणी भोर में पांच बजे के करीब पशु का चारा देने के लिए उठी। वह गोशाला में रखे नांद के पास पहुंची थी कि एक मगरमच्छ उसकी ओर लपका। मगरमच्छ को अपनी ओर आता देख रूक्मणी शोर मचाते हुए वहां से भागी। रूक्मणी की चीख सुनकर परिजन उठ गए और बाहर निकलकर देखा तो मगरमच्छ था। परिजनों ने ग्रामीणों को बुलाया। ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को रस्सी से बांधा गया। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी।