India vs England Test Series: Indian Test Squad SWOT Analysis|वनइंडिया हिंदी

Views 517

After Losing ODI series with 2-1, India will face England in Test series starting from 1st of August. India had disappointing ODI series losing their last two matches. 18 Members test squad announced on Wednesday. Rishabh Pant called up for Maiden test. Whereas, selectors didn't consider Rohit Sharma's two limited-overs centuries to hand him a Test comeback. Karun Nair continuing to hold the spot of the extra middle-order batsman.Here is the Full analysis of Indian test squad against England for First Three test.

वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब भारत इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगे. पहला टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज निराशाजनक रहा. चूंकि, पहला मैच जीतने के बावजूद टीम बाकी दो मैच हार गयी. बुधवार को टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ. ऋषभ पंत को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है. वहीं, इंग्लैंड दौरे पर दो शतक जमाने वाले रोहित शर्मा की टीम में तरजीह नहीं दी गयी है. हालांकि, इंडिया ए के कप्तान करुण नायर को मिडिल ऑर्डर सम्भालने की जिम्मेदारी मिली है. इस वीडियो में जानें क्या भारतीय टीम इन 18 महारथियों के दम पर इंग्लैंड पर जीत हासिल कर पाएगी?

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS