India Vs England 3rd Test: Indian Pacers Beat England in Terms of Speed | वनइंडिया हिंदी

Views 1.2K

Indian Pacers has done an extremely good work in Third Test match againt England. Not Only in taking wicket, But also Indian pace battery has beaten Host bowlers in terms of Speed. Hardik pandya and jasprit Bumrah has been continuously delivering ball at a speed of 144.8 kph, Whereas England seamers hasn't touched even 140kph mark.
#IndiaVsEngland3rdtest, #ishantsharmatest, #hardikpandya

तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज न सिर्फ विकेट निकालने में बल्कि स्पीड के मामले में भी इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों से आगे है. इसमें ताजुब्ब होने वाली कोई बात नहीं है. क्योंकि भारतीय पेस तिकड़ी शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह इंग्लिश टीम पर कहर बनकर टूट पड़े हैं. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी इस मामले में पीछे नहीं है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने सबसे तेज गेंदें फेंकी है. जी हाँ, बुमराह और पांड्या की स्पीड 144.8 किलोमीटर प्रति घंटे तक दर्ज की गयी है. इसके बाद मोहम्मद शमी ने 144.2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है. ये इन तीनों गेंदबाजों का इस मैच में अब तक की सबसे तेज स्पीड है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS