Kaal Sarp Dosh or yog is a serious condition in anyone’s horoscope. As per Hindu astrology, when all the seven planets are hemmed between the shadow planets Rahu and Ketu, Kaal Sarp Yog is formed. There are different types of Kaal Sarp Dosh and in today's video Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji will explain the Ghaat Kal Sarp Dosh. What is it and how you can get rid of the negative effects of Ghaat Kal Sarp Dosh ? Check out here in this video.
काल सर्प योग ...ये नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं। क्या होता है काल सर्प दोष ? दरअसल नवग्रहों में राहु केतु रहस्यमयी ग्रह होने के साथ ही साथ काफी प्रभावशाली ग्रह भी हैं. इन दोनों ग्रहों को किसी भी राशि का स्वामित्व प्राप्त नहीं है लेकिन, इनका प्रभाव ऐसा है कि यह जहां भी बैठ जाते हैं उस घर के मालिक बन जाते हैं. भारतीय धर्मशास्त्रों के मुताबिक राहु-केतु के कारण ही सूर्य ग्रहण और चन्द्र ग्रहण होता है. ये दोनों ऐसे ग्रह हैं जिनके बीच में आकर सभी ग्रह कमज़ोर पड़ जाते हैं. जब ग्रहों की ऐसी स्थिति होती है उस समय जिस व्यक्ति का जन्म होता है उसकी कुण्डली में कालसर्प दोष नामक दोष बनता है. इस दोष के कई प्रकार हैं जिनमें घात काल सर्प योग (Ghaat Kal Sarp Dosh) भी एक है. आज इसी दोष के बारे में विस्तार से जानेगें आचार्य अजय द्विवेदी जी से...