मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को काल भैरव जयंती मनाई जाएगी। माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव के रौद्र रूप काल भैरव का अवतरण हुआ था। इस बार काल भैरव जयंती 7 दिसंबर को पड़ रही है। इन्हें काशी का कोतवाल कहा जाता है। मान्यता है कि भगवान शिव ने ही इनकी नियुक्ति यहां की थी। आइए जानते हैं काल भैरव जयंती का मंत्र
Kaal Bhairav Jayanti will be celebrated on Ashtami Tithi of Margashirsha Krishna Paksha. It is believed that the incarnation of Kaal Bhairav, the form of Lord Shiva, was on this day. This time Kaal Bhairav Jayanti is falling on 7 December. They are called Kotwal of Kashi. It is believed that Lord Shiva appointed him here. Let's know the mantra of Kaal Bhairav Jayanti