Kaal Sarp dosh is one of the deadliest yog as per Vedic astrology. A person who is born under the effect of Kaal Sarp yoga leads to a life full of pain and misfortune. This dosh formed when all the planets are hemmed in between Rahu and Ketu in one’s horoscope. We have our expert Astrologer Ajay Dwivedi ji, who will explain the esy to follow remedies to get rid of ill effects of Kaal Sarp dosh/yoga. Watch the video to know more.
कालसर्प योग एक ऐसा योग है जो जातक के पूर्व जन्म के किसी जघन्य अपराध के दंड या शाप के फलस्वरूप उसकी कुंडली में परिलक्षित होता है। व्यावहारिक रूप से पीड़ित व्यक्ति आर्थिक व शारीरिक रूप से परेशान तो होता ही है, मुख्य रूप से उसे संतान संबंधी कष्ट होता है। या तो उसे संतान होती ही नहीं, या होती है तो वह बहुत ही दुर्बल व रोगी होती है। उसकी रोजी-रोटी का जुगाड़ भी बड़ी मुश्किल से हो पाता है। धनाढय घर में पैदा होने के बावजूद किसी न किसी वजह से उसे अप्रत्याशित रूप से आर्थिक क्षति होती रहती है। आज आचार्य अजय द्विवेदी आपको बताएँगे काल सर्प दोष को दूर करने के लिए ऐसा अचूक उपाय, जो निश्चित ही लाभ पहुँचाता है।