India vs England 2nd T20 : 3 Big Reasons of Team India's Defeat at Cardiff | वनइंडिया हिंदी

Views 68

Host England makes a comeback in the T20 series as they defeated india by 5 wickets. Alex hales played an unbeaten 58 runs. Now, both team have won one Matches in this series. India had not a good start. Shikhar dhawan and Rohit Sharma departed early. Biggest Hope KL rahul also gone for 6 runs. here is the three reasons of India's Loss against England.

कार्डिफ के सोफिया गार्डेन्स में खेले गये दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में वापसी कर ली है. फिलहाल, दोनों टीमें 1-1 जीत के साथ बराबरी पर चल रही है. इस जीत के सबसे बड़े हीरो एलेक्स हेल्स रहे. जिन्होंने नाबाद 58 रन बनाए. वहीं, भारत की हार की कहानी तभी से शुरू हो गयी थी. जब रोहित शर्मा 7 रन के स्कोर पर अपना विकेट फेंक कर पवेलियन लौट गये. किसी भी टीम का आगाज अगर अच्छा न हो, तो अंजाम से आप अच्छी उम्मीद तो नहीं कर सकते. रोहित एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. जबकि शिखर धवन 10 रन पर बेवजह रन आउट हुए. खैर, हम आपको बताने जा रहे हैं वो तीन बड़े कारण जिसकी वजह से भारतीय टीम को मेजबान इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS