India vs England 2nd T20: Jos Buttler has Scored more than 1000 runs since May | वनइंडिया हिंदी

Views 68

Jos Buttler has scored more than 1000 runs since May. Buttler has been consistently scoring runs in all Formats. He has smashed 11 half century and one century in past two months. These records shows how buttler is demolishing bowling attack of his opposition team. He managed to score only 14 runs in second T20 match against India.

बटलर ने मई महीने से अब तक क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 17 मैच खेले हैं. और 1000 रन से ज्यादा बना दिए हैं. यानी कि सिर्फ दो महीनों से कम समय में बटलर 1000 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक और एक शतक बनाए हैं. बटलर के इन आंकड़ो से साफ़ जाहिर होता है. कि वह बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं. और उन्हें आउट करना गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. अभी पिछले मैच में ही जोस बटलर ने 69 रनों की लाजवाब पारी खेली थी. लेकिन, टीम को हार से बचा नहीं पाए. खैर, अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत के खिलाफ बाकी के बचे मैचों में कितने रन बनाते हैं .

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS