India vs England 1st T20 : Jos Buttler Smashed Three Consecutive FIFTY as an Opener|वनइंडिया हिंदी

Views 29

Jos Buttler is Unstoppable. Buttler is in best form and smashed fifty against India in First T20 match. This is Jos Buttler's consecutively third fifty as an Opener. Also, He Became third batsman to do so. Before him, Mahela Jayawardene had scored three consecutive Fifty in 2010.

बटलर मौजूदा समय में हर टीम, हर गेंदबाजों के लिए एक अबूझ पहेली बन चुके हैं. बटलर को आउट करना किसी के बस की बात नहीं रही है. भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में जोस बटलर का बल्ला एक बार फिर जमकर बोला. लगातार तीसरी बार बटलर ने पारी की शुरुआत करते हुए अर्धशतक ठोंक दिए.ऐसा नहीं है कि बटलर आउट नहीं हो रहे हैं. लेकिन, वह लगभग हर मैच में कम से कम पचास ठोंककर चले आते हैं. भारत के खिलाफ भी बटलर जेसन रॉय के साथ बल्लेबाजी करने आए. और उन्होंने सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. महज 46 गेंदों में उन्होंने 69 रन बना दिए. इस दौरान बटलर के बल्ले से आठ चौके और दो खूबसूरत छक्के भी निकले.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS