India vs England 1st T20: MS Dhoni vs Jos Buttler, Who is Best Finisher|वनइंडिया हिंदी

Views 145

Ms Dhoni And Jos Buttler will be the key Player for Both India and England in T20 series. Former Captain Dhoni is in good form. Whereas, Jos Buttler is continuously scoring runs. Dhoni smashed 455 runs with an average of 76. and Buttler scored 548 runs with an average of 55 in IPL 2018. Buttler is the biggest match winner player of england. and Dhoni has been the best finisher in the world. So, the battle of best finisher will be treat to watch for In this series.

आयरलैंड के साथ भारत का वार्मअप टूर खत्म हो चुका है. आज भारतीय टीम की असली परीक्षा इंग्लैंड के साथ है. तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा. आखिरी बार साल 2011 में इस मैदान पर भारत ने इंग्लैंड के साथ टी20 मैच खेला था. जहां टीम इंडिया को मेहमान टीम ने छह विकेट से मात दी थी. लगभग सात साल के बाद एक बार फिर टी20 मैच में दोनों टीमें आमने सामने है. लिहाजा, भारत के पास पुराना हिसाब चुकता करने का सुनहरा मौका है. पिछली बार भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यहाँ खेला था. लेकिन, आज धोनी बतौर खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे. सीरीज से पहले ही इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर की तुलना धोनी से किया जा रहा था. खुद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टीम पेन ने बटलर को धोनी से बढ़िया फिनिशर कहा था. अब जबकि दोनों खिलाड़ी आमने-सामने हैं. तो जाहिर है कि क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट की नजरें इन दोनों खिलाड़ियों पर जरुर होगी.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS