Afghanistan lost their first wicket in Mohammad Shahzad who was run out for 14 runs thanks to a great throw by Hardik Pandya. Afghanistan lost their openers cheaply as they started batting in their debut Test after restricting India to 474 in latter's first innings.
मोहम्मद शहज़ाद 14 रन बनाकर हुए रन आउट. इशांत शर्मा की एक गेंद पर शहजाद ने प्वाइंट की तरफ खेला. जल्दी से रन चुराना चाहते थे. लेकिन, हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन फील्डिंग का मुजाहिरा पेश किया. हार्दिक पांड्या ने गेंद को पकड़ नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ सटीक थ्रो मारा. भारी भरकम वाले शहजाद ज्यादा तेज दौड़ नहीं सके. और पांड्या ने अपने थ्रो से गिल्लियां बिखेर दी. इस तरह अफगानिस्तान ने सस्ते में अपना पहला विकेट खो दिया.