Unfortunately, Hardik Pandya saved ravindra jadeja four run. It was Full length Ball of Mohammad Nabi. Jadeja went it to play a straight Drive. But,ball Touched the Hardik's bat, Resulted bat to Fly out of hardik's Hands. However, pandya Recovered Himself and Run across for a single.
पहली पारी के 93वें ओवर में एक मजेदार वाकया देखने को मिला. मोहम्मद नबी गेंदबाजी कर रहे थे. और स्ट्राइक पर रविन्द्र जडेजा मौजूद थे. ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद नबी ने एक फुल लेंथ बॉल फेंका. जडेजा ने बॉल को पहली ही भांप लिया. और चौके के लिए एक सीधा शॉट खेला. लेकिन, जडेजा बदकिस्मती रही, नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद हार्दिक पांड्या के बैट पर गेंद लगी. और पांड्या के हाथ से बल्ला दूर छिटक गया. हालांकि, जडेजा एक रन लेने में कामयाब जरुर रहे. अगर हार्दिक पांड्या अपने बल्ले को जडेजा के शॉट से बचा लेते तो शायद उन्हें चार रन मिल जाता.