Hardik Pandya, the India all-rounder, has been ruled out of the upcoming T20I and ODI series against Australia due to lower back stiffness, the BCCI stated in a media release on Thursday. The 25-year-old will undergo strength and conditioning training at the National Cricket Academy in Bengaluru from next week. While no replacement has been named for Pandya in the T20I squad, which is now down to 14 members, left-arm spin-bowling all-rounder Ravindra Jadeja will replace the Baroda cricketer in the ODI team
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी से खेली जाने वाली टी-20 सीरीज और उसके बाद 5 मैचों के वनडे मुकाबले से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को चोट के चलते इस सीरीज में आराम दिया गया है जबकि उनकी जगह अब वनडे टीम में रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है। बीसीसआई ने इस बात की पुष्टि की है। ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत को पहले दो टी-20 मैच खेलने हैं और उसके बाद 5 वनडे मैच खेले जाएंगे।
#IndiaVsAustralia #HardikPandya #RavindraJadeja