India vs Australia 2nd ODI : Hardik Pandya missing his son Agastya in Australia|वनइंडिया हिंदी

Views 336

India all-rounder Hardik Pandya, who hammered 90 off 76 balls in India`s loss to Australia in the first ODI on Friday, said that becoming a father has changed his perspective of life. Hardik Pandya`s wife Natasa Stankovic gave birth to their son Agastya on July 30. Pandya said that he has started to think about life in a different way and the change has been for better. "When you have a kid, you automatically think differently. I think the perspective towards my family has changed. As a person I have changed and the change has come for the better," said Pandya.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ही खेला जाएगा. टीम इंडिया इस समय तीन मैचों की वनडे सीरिज में 1-0 से पिछड़ रही है. पहला मैच गंवाने के बाद अगर टीम इंडिया को अब सीरिज जीतनी है तो हर हाल में बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे. एक भी मैच में हारे तो लगातार दो वनडे सीरिज टीम इंडिया गंवा देगी. चूँकि, साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरिज में भारत को पहले ही हार मिल चुकी है. अब फिर से टीम दोहराना नहीं चाहेगी. वहीँ, ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ भारत में तीन मैचों की वनडे सीरिज में हार का सामना करना था. उस सीरिज में भी ऑस्ट्रेलिया ने पहला मुकाबला जरुर जीता था. पर बाकी के दोनों मुकाबले गंवा दिए और सीरिज भी.

#TeamIndia #INDvsAUS #HardikPandya

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS