India Vs Afghanistan Asia Cup 2018: Mohammad Shahzad enjoys cake party on Field | वनइंडिया हिंदी

Views 2

Undoubtedly, Mohammad Shahzad is one of the most over-weight player in the world. But, his passion for cricket is unhidden. Mohammad Shahzad eats a lot and he says it without any hesitation. Shahzad was eating cake during match on the field. #asiacup2018, #Mohammadshahzad, #INDvsAFG

भारत की पारी के 32वें ओवर की पांचवीं गेंद पर देखा अफगानिस्तान के स्टार विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद को मैदान में केक खाते देखा गया. हालाँकि, ये वाकया रिप्ले का था. लेकिन, एक्स्ट्रा खिलाड़ी को मोहम्मद सहजाद को बीच मैच में हो दो स्ट्राबेरी केक खिलाते देखा गया. ये घटना अंपायर और भारतीय बल्लेबाजों की आँखों के सामने हुआ था. हालांकि, ये हैरान करने वाला था. खैर, मोहम्मद शहजाद ने आज भारत के खिलाफ शानदार 124 रनों की पारी खेली है. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और सात छक्के लगाए.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS