रेस्टोरेंट में बैठकर खा रहा था खाना, अचानक जेब में रखा मोबाइल बना बम, देखें वीडियो

Views 3.6K

Mobile phone blasts in man's pocket in Mumbai

मुंबई। मुंबई के एक रेस्टोरेंट से ऐसी डरावनी तस्वीर सामने आई है, जिसे दखकर शायद आप भी मोबाइल फोन से दूरी बना लेगें। यहां एक रेस्टोरेंट में एक शख्स खाना खा रहा था तभी उसकी जेब से अचानक धुआ निकलने लगा और उसका मोबाइल फोन बम की तरफ फट गया। उसके कपड़ों ममें आग लग गई। रेस्टोरेंट में चारों ओर धुआं फैल गया और अफरातफरी मच गई। मोबाइल फटने की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई।

जानकारी के अनुसार, सीसीटीवी की ये तस्वीरें मुंबई में भांडुप के एक रेस्टारेंट की है। दोपहर के वक्त रेस्टोरेंट में लोग लंच के लिए पहुंचे थे। लोग अपनी अपनी टेबलों पर आपस में बातें करते हुए बड़े आराम से खाना खा रहे थे। सीसीटीवी में सबसे नीचे वाले हिस्से की टेबल पर बैठे 3 दोस्त भी खाने में व्यस्त थे लेकिन तभी इस शख्स की जेब से धुआं निकलने लगा। तेज़ी से फैला ये धुआं उसकी जेब में रखे मोबाइल से निकल रहा था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS