Watch video: Mobile explodes in man's pocket in surat
सूरत। यदि आप अपनी जेब में मोबाइल रखते हैं तो ये ध्यान रखें कि वह ऐसा नहीं कि हॉस्पिटल जाना पड़ जाए! आजकल मोबाइल में ब्लास्ट होने की घटनाएं खूब सामने आ रही हैं। सूरत के एक व्यक्ति के साथ शनिवार को ऐसा ही एक हादसा हुआ। यहां उधना क्षेत्र में मढीनी खमणी नामक शॉप पर एक व्यक्ति के पैंट में रखा मोबाइल जल उठा। उससे धुंआ निकलता देख वह चौंक गया और बड़ी फुर्ती से पैंट उतारा। वहां मौजूद लोग उसकी ओर दौड़ पड़े। सरेआम मोबाइल फटने की घटना के बारे में सुनकर आस-पास से लोग एकत्रित हो गए। संवाददाता ने बताया कि पैंट के जल्दी उतार दिए जाने के चलते शख्स बच गया।