Aap leader Kapil Mishra is ready to join BJP soon. As per the reports, BJP Vijay Goel meets Kapil Mishra at his place and had a conversation. Watch the above video and know the whole story.
आप के बागी नेता कपिल मिश्रा जल्द ही बीजेपी का हिस्सा बन सकते है । जी हां, उन्होंने बीजेपी नेता विजय गोयल से मुलाकात की है जिसके बात ये खुलासा हुआ है कि मिश्रा बीजेपी में शामिल होंगे । इस वीडियो में हमने दोनों नेताओं की मुलाकात से जुड़ी खास बातें शेयर की है ।