IPL 2018 : Dwayne Bravo becomes the most Successful Bowler of Chennai Super Kings | वनइंडिया हिंदी

Views 52

Dwayne Bravo becomes the Most Wicket-taker Bowler of chennai Super Kings. Bravo has taken a total of 90 wickets in the IPL for Chennai. R ashwin has also 90 wickets but he is not a part of Chennai Super kings now. Jadeja with 62 wickets is on the third place.

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ड्वेन ब्रावो ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 39 रन देकर दो विकेट हासिल किये. इस दौरान ड्वेन ब्रावो ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया. ब्रावो अब चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये है. ब्रावो के नाम इस समय आईपीएल 90 विकेट है. इस लिहाज से ब्रावो ने अश्विन की बराबरी कर ली है. लेकिन, इस समय आर अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स के हिस्सा नहीं है. अश्विन ने चेन्नई के लिए खेलते हुए 90 विकेट हासिल किये थे. ब्रावो के बाद एल्बी मोर्केल हैं जिन्होंने 76 विकेट लिए. इसके बाद रविन्द्र जडेजा 62 विकेट के साथ तीसरे नम्बर पर हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS