After losing to Rajasthan Royals in the 53rd edition of the IPL season 11, the Royal Challengers Bangalore team was out of the play-offs. Bangalore finished the tournament with 6 wins . After being dropped from the Playoffs, captain Virat Kohli gave the statement, he blames RCB's batsman for defeat against RR .
आईपीएल सीजन-11 के 53वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। बेंगलुरू ने 14 मैचों में 6 जीत और 8 हार के साथ टूर्नामेंट का अंत किया। प्लेऑफ से बाहर होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने बयान देते हुए मिली हार का जिम्मेदार बल्लेबाजी क्रम को ठहराया।