Bopaiah to continue as pro-tem Speaker. The Supreme Court has decided, in its order, that K.G Bopaiah will continue as pro-tem Speaker. The floor test this afternoon will proceed with live recording.
प्रोटेम स्पीकर के तौर पर केजी बोपैया की नियुक्ति को चुनौती देने वाली जेडीएस-कांग्रेस की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. के जी बोपैया ही सदन की कार्रवाई पूरा कराएंगे. इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने केजी बोपैया के उस सुझाव का भी स्वागत किया है, जिसमें बताया गया है सदर की कार्रवाई को पारदर्शी बनाए रखने के लिए सदन की पूरी कार्रवाई का लाइव टेलीकॉस्ट होगी.