Supreme Court strongly Reacting to the Uttar Pradesh government and said It seems there is 'Jungle Raj' in Uttar pradesh. Supreme Court asked this in the matter of administration of temples in Uttar Pradesh. Hearing a case, the Supreme Court has asked whether there is a jungle raj in Uttar Pradesh? Those lawyers there do not know under which rules work is being done.
उत्तर प्रदेश में मंदिरों के प्रशासन के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। एक मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि क्या उत्तर प्रदेश में जंगलराज है ? जो वहां के वकीलों को ये पता ही नहीं है कि किस नियम के तहत काम किया जा रहा है। शीर्ष अदालत ने ये भी पूछा है कि सरकार आखिर किस कानून के तहत मंदिर और उनकी संस्थाओं की निगरानी कर रही है। सुप्रीम कोर्ट की इस कड़ी टिप्पणियों के सामने उत्तर प्रदेश सरकार के वकील की बोलती बंद हो गई।