IPL 2018 : Kolkata Knight Riders vs RR, Karthik vs Rahane, Match Preview | वनइंडिया हिंदी

Views 157

A buoyant Kolkata Knight Riders will lock horns with a charged up Rajasthan Royals in a battle for survival. The fate of both KKR and RR is hanging in balance, a loss in the penultimate league round match may virtually sound the death knell for one of the two teams. It's a mad scramble for the two available play-off berths with five teams including KKR and RR, who are tied on 12 points, remaining in the hunt.

आईपीएल 11 का 49वां मुकाबला केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार को कोलकाता के इडेन गार्डेन्स पर खेला जाएगा। प्लेऑफ के नजरिए से अगर देखें तो दोनों ही टीमों के लिए यह मुकबाला बेहद महत्वपूर्ण है। कोलकाता की टीम जहां 12 मैच में 6 जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है वहीं राजस्थान की टीम भी 12 मैच में 6 जीत के साथ चौथे पायदान पर है। ऐसे में यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है क्योंकि दोनो ही टीमें चाहेंगी की इस मैच में जीत के साथ ही वो अपनी प्लेऑफ की राह को आसान बनाएं। राजस्थान के टीम की बात करें तो जॉस बटलर ने अकेले अपने दम पर राजस्थान को दो लगातार मैच जिताए हैं। बटलर शानदार फार्म में हैं। ऐसे में केकेआर के गेंदबाजों के सामने बटलर को रोकने की चुनौती होगी। वहीं अगर केकेआर के पिछले मुकाबले को देखें तो सुनील नरेन की तूफानी बल्लेबाजी और फिरकी के दम पर केकेआर ने पंजाब से वो मुकाबला जीत लिया था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS