Ajinkya Rahane blames this Player for lost against Kolkata Knight Riders. Rajasthan skipper Ajinkya Rahane praised takes 4-5 wickets of Kolkata soon. but Karthik and Russell's partnership gave us a shock. Kolkata Knight Riders beat Rajasthan Royals by 25 runs. KKR fought back in style against RR to register a 25-run victory in the IPL Eliminator at the Eden Gardens.
लिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स के हाथों 25 रन से मिली हार के साथ ही राजस्थान का सफर समाप्त हो गया। राजस्थान के कप्तान अजिंक्या रहाणे ने हार के बाद बयान देते हुए कोलकाता गेंदबाजों की प्रशंसा की। रहाणे ने कहा, ''मैच हमारे लिए निराशाजनक रहा। हमने कोलकाता के जल्द ही 4-5 विकेट निकाले। अच्छी शुरूआत देख हमने मैच को जीत के इरादे से देखा पर कार्तिक और रसेल की साझेदारी ने मेहनत पर पानी फेरा।