In the 45th match of the IPL tournament, Royal Challengers Bangalore defeated Delhi Daredevils by 5 wickets. After the victory, Bangalore captain Virat Kohli, giving the statement, described this as an important victory. Kohli said that the point table has now become clear to a large extent.
आईपीएल टूर्नामेंट के 45वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 5 विकेट से मात दी। जीत के बाद बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली ने बयान देते हुए इस महत्तवपूर्ण जीत करार दिया। कोहली ने कहा कि अब काफी हद तक प्वाइंट टेबल साफ हो चुका है।