Royal Challengers Banglore beat Delhi Daredevils by 5 wicket. Chasing 182, Virat Kohli and AB De Villiers made sure that the run chase was never an uphill task. Both made the fifties and took the team home safely. The win makes sure that RCB stay alive in the tournament but this does not change the position of RCB on the VIVO IPL points table.
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को पांच विकेट से करारी शिकस्त दी। विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज कर 182 रन के लक्ष्य को आसान बना दिया। कोहली ने 70 और डिविलियर्स ने नाबाद 72 रन की पारी खेली। डिविलियर्स आखिर तक टिके रहे और उन्होंने 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर जीत की नैया पार लगाई।