Royal Challengers Bangalore on Wednesday stunned the Sunrisers Hyderabad by defending a low total of 149 runs in a fantastic fashion. In pursuit of a 150-run target, the Sunrisers were in complete control as skipper David Warner and Manish Pandey stitched an 83-run stand for the 2nd wicket despite losing a Wriddhiman Saha early. The duo made the chase look easier as SRH needed 73 off the last 10 overs.
आईपीएल सीजन 14 के मैच नंबर 6 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दमदार गेंदबाजी और मैक्सवेल की अर्धशतकीय पारी की मदद से हैदराबाद को 6 रन से हरा दिया। बैंगलोर की ये लगातार दूसरी जीत है, तो वही हैदराबाद की लगातार दूसरी हार। आईपीएल सीजन 14 में लगातार दूसरी जीत से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का मनोबल काफी ऊंचा है। तो वही जीत के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी। कोहली ने कहा की उन्हें पूरी उम्मीद थी की अगर उनकी टीम 149 ही बना पायी है तो हैदराबाद के लिए भी ये आसान नहीं होने वाला।
#IPL2021 #SRHvsRCB #ViratKohli