तीसरा विकेट आऱसीबी का कप्तान विराट कोहली के रूप में गिरा जो 29 गेंदों में 33 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर विजय शंकर के हाथों कैच आउट हुए। चौथी सफलता हैदराबाद को राशिद खान ने दिलाई। उन्होंने एबी डिविलियर्स को 1 रन के निजी स्कोर पर डेविड वार्नर के हाथों कैच आउट कराया। आउट होने के बाद कोहली अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और डगआउट में पहुंच कर बल्ले से कुर्सी और बाउंड्री लाइन में बोर्ड पर बल्ला दे मारा।
Virat Kohli shows anger by hitting Chairs and Boundary boards. Superb catch from Vijay Shankar hands Jason Holder the prized-wicket of Virat Kohli. Holder hits the deck hard the pads. Kohli looks to whip it flat-bat over the leg side. He plays this shot but this time gets a top edge. It goes high in the air and to the left and in front of deep square leg.
#IPL2021 #RCBvsSRH #Virat Kohli